इंडसइंड बैंक के डिप्टी सीईओ अरुण खुराना ने ₹1,960 करोड़ की लेखा चूक (अकाउंटिंग डिफॉल्ट) सामने आने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। खुराना बैंक के ट्रेजरी फ्रंट ऑफिस का कार्यभार संभाल रहे थे। उन्होंने निदेशक मंडल को पत्र लिखकर 'हाल के दुर्भाग्यपूर्ण घटनाक्रमों' के चलते तत्काल प्रभाव से इस्तीफा देने की बात कही है।