Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
इंडसइंड बैंक को हुआ ₹2329 करोड़ का अनुमान से अधिक घाटा, एनपीए में भी हुई बढ़ोतरी
short by Vipranshu / on Wednesday, 21 May, 2025
इंडसइंड बैंक ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में अनुमान से अधिक ₹2,328.92 करोड़ का नेट लॉस दर्ज किया है जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में बैंक ने ₹2349.5 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था। इस दौरान बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) 3.13% रही जो 2024 की समान अवधि के 1.92% से लगभग दोगुना है।
read more at Moneycontrol