इंडियन बैंक ने अपने सभी बचत खातों में न्यूनतम शेष राशि न रखने पर लगने वाले शुल्क को माफ कर दिया है। बैंक ने एक साल की एमसीएलआर को 0.05% घटाकर 9% करने की भी घोषणा की है। एमसीएलआर वह मानक दर है जिसके आधार पर पर्सनल और होम लोन जैसे अधिकांश लोन के लिए ब्याज तय की जाती है।