बिहार का पहला डबल डेकर फ्लाईओवर पटना के अशोक राजपथ पर बना है। पुल पर 11-जून से गाड़ियां चलनी शुरू हो जाएंगी। यह 2.2 किलोमीटर लंबा है व 8.5 मीटर चौड़ा है और इसे बनाने में ₹422 करोड़ की लागत आई है। पुल का पहला तल 1.5 किलोमीटर लंबा है जो पटना कॉलेज से बीएन कॉलेज तक फैला है।