Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
इंदौर में 8 किमी लंबे जाम में 3 लोगों की हुई मौत, 32 घंटे तक फंसे रहे 4,000 वाहन
short by अनुज श्रीवास्तव / on Sunday, 29 June, 2025
इंदौर-देवास हाईवे (मध्य प्रदेश) पर करीब 32 घंटे तक 8 किलोमीटर लंबे जाम में फंसे रहने से कथित तौर पर तीन लोगों की मौत हो गई है। ट्रैफिक में 4,000 से अधिक वाहन रास्ते में फंसे रहे व यह जाम निर्माण कार्य व यातायात डायवर्ज़न के कारण लगा। कांग्रेस ने कहा, "यह मौत नहीं...हत्या है जिसकी ज़िम्मेदार बीजेपी सरकार है।"