देश की पहली और एकमात्र महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 19-नवंबर को जयंती है। समाजवादी नेता राम मनोहर लोहिया ने उन्हें 'गूंगी गुड़िया' कहा था। इंदिरा के डॉक्टर रहे केपी माथुर ने किताब 'द अनसीन इंदिरा गांधी' में लिखा था, "इंदिरा संसद में बहस में भाग नहीं लेती थीं...ऐसे कार्यक्रमों में जाने से बचती थीं जहां भाषण देना होता था।"