इंस्टाग्राम के नए मैप फीचर के तहत यूज़र्स अपने दोस्तों के साथ अपनी आखिरी ऐक्टिव लोकेशन शेयर कर सकते हैं। यूज़र्स ने प्राइवेसी को लेकर चिंता जताई है और दावा किया है कि इस विकल्प को न चुनने के बावजूद उनकी लोकेशन शेयर हो गई। मेटा का कहना है कि यह ऑप्ट-इन फीचर है यानि इसे खुद एनेबल करना होगा।