इंस्टाग्राम यूज़र्स को अपनी प्रोफाइल ग्रिड को मनचाहे ढंग से सजाने की सुविधा देने जा रहा है। फिलहाल, पोस्ट केवल तारीख के अनुसार दिखती थीं लेकिन नए फीचर से यूज़र्स किसी भी पोस्ट को ऊपर या नीचे शिफ्ट कर सकेंगे। यह फीचर उन लोगों के लिए फायदेमंद होगा जो अपनी प्रोफाइल को पोर्टफोलियो या ब्रैंडिंग के लिए इस्तेमाल करते हैं।