इंस्टाग्राम ने यूज़र्स के लिए नया 'रीपोस्ट' फीचर लॉन्च किया है जो बिल्कुल X के रीट्वीट की तरह काम करता है। इसके ज़रिए यूज़र्स किसी भी रील या पोस्ट को रीपोस्ट कर सकते हैं जिसके बाद यह यूज़र्स के फॉलोअर्स की फीड में भी दिखेगा। रीपोस्ट किए गए पोस्ट्स और रील्स यूज़र्स की प्रोफाइल में एक अलग टैब में दिखेंगे।