रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंस्टाग्राम जल्द ही ऑटो स्क्रॉल फीचर लाने वाला है जिसके जरिए यूज़र्स बिना स्क्रीन छुए लगातार रील्स देख पाएंगे। बकौल रिपोर्ट्स, यह फीचर फिलहाल आईफोन यूज़र्स के लिए रोल-आउट किया जा रहा है और इसे जल्द एंड्रॉइड यूज़र्स के लिए लाया जाएगा। ऑटो स्क्रॉल ऑन करते ही एक रील खत्म होते ही अगली रील खुद चलने लगेगी।