इंस्टाग्राम पर आंखों पर घी डालने का एक ट्रेंड वायरल हुआ है जिसमें आंखों के चारों ओर आटे का लेप लगाकर घी डाला जाता है। दावे किए जा रहे हैं कि इससे विज़न ठीक हो जाता है। इसपर आंखों के डॉक्टर आशीष मार्कण ने कहा, "इन सब चीज़ों का कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है...इससे आंखों को नुकसान पहुंच सकता है।"