न्यूयॉर्क निवासी मार्क लोंगो द्वारा लगभग 7 साल पहले बचाई गई 'पीनट' नामक गिलहरी को ऑफिशियल्स ने पकड़कर मार दिया है। इंस्टाग्राम पर 5 लाख फॉलोअर्स वाली गिलहरी की मौत पर एक स्थानीय नेता ने कहा, "प्रशासन को अपनी हास्यास्पद प्राथमिकताओं...की गंभीरता से जांच करने की ज़रूरत है।" अधिकारी कई शिकायत मिलने पर मार्क के घर पहुंचे थे।