अमेरिका के पर्ड्यू यूनिवर्सिटी के चार छात्रों द्वारा बनाए गए पर्ड्यूबिक क्यूब रोबोट का वीडियो वायरल हो गया है। यह रोबोट 3x3x3 रूबिक क्यूब को इंसानों के पलक झपकने से भी कम समय में 0.103 सेकंड में हल कर सकता है। इसे कस्टम एल्गोरिदम के अनुसार रंगों को पहचानने के लिए डिज़ाइन किया गया है।