'नेचर कम्यूनिकेशन' में प्रकाशित अध्ययन के अनुसार, वैज्ञानिक इंसानी पेशाब से दांतों-हड्डियों के इलाज की संभावनाएं तलाश रहे हैं। दरअसल, यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया इर्विन के शोधकर्ताओं ने एक सिंथेटिक यीस्ट की खोज की है जो पेशाब को हायड्रोक्सिएपेटाइट में बदल देता है। हायड्रोक्सिएपेटाइट ऐसा स्ट्रक्चरल कॉम्पोनेंट है जो दांतों और हड्डियों की मज़बूती व संरचना के लिए महत्वपूर्ण होता है।