केंद्रीय कैबिनेट ने रोज़गार सृजन को बढ़ावा देने, रोज़गार क्षमता बढ़ाने और सभी सेक्टर में सामाजिक सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए एम्प्लॉयमेंट लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम (ईएलआई) को मंज़ूरी दी है। इसके तहत पहली बार नौकरी करने वाले कर्मचारियों को 1-महीने का अतिरिक्त वेतन (₹15,000 तक) मिलेगा। यह अगस्त 2025 से जुलाई 2027 के बीच सृजित नौकरियों पर लागू होगा।