रविवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए आईपीएल 2025 के केकेआर बनाम आरआर मैच से पहले रोबोट डॉग 'चंपक' ने आरआर के कोच राहुल द्रविड़ को नमस्ते किया जिसका वीडियो सामने आया है। आरआर द्वारा शेयर किए गए वीडियो में 'चंपक' को द्रविड़ के सामने बैठकर भारतीय परंपरा के अनुसार नमस्ते करते देखा जा सकता है।