Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
ईरान-इज़रायल संघर्ष के बीच 8% उछला बाज़ार की अस्थिरता बताने वाला इंडेक्स इंडिया VIX
short by Vipranshu / on Friday, 13 June, 2025
ईरान-इज़रायल तनाव के बीच शेयर बाज़ार की अस्थिरता बताने वाला इंडेक्स इंडिया वीआईएक्स शुक्रवार को करीब 8% तक की बढ़त के साथ 15.08 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान इंडिया VIX 10% तक चढ़ गया था। वहीं, सेंसेक्स और निफ्टी में भी भारी गिरावट देखने को मिली। गौरतलब है, इज़रायल ने ईरान की कई न्यूक्लियर साइट्स पर बमबारी की है।