ईरान-इज़रायल में हुए युद्धविराम के बाद सीज़फायर की खबरों के बीच मंगलवार को सेंसेक्स दिन के हाई (83,018) से करीब 1100 अंक लुढ़ककर 82,055 पर बंद हुआ। एक्सपर्ट्स के अनुसार, सीज़फायर के अलावा मुनाफावसूली और एफऐंडओ की मंथली एक्सपायरी के कारण भी बाज़ार में अस्थिरता रही। हालांकि, दोनों ही सूचकांक (सेंसेक्स व निफ्टी) मामूली बढ़त के साथ बंद हुए।