ईरान पर इज़रायल के हवाई हमलों के बाद शुक्रवार को डिफेंस कंपनियों के शेयरों में ज़ोरदार उछाल दिखा। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (बीईएल) के शेयरों में 5.8% और ज़ेन टेक्नोलॉजीज़ के शेयरों में 4% से अधिक तेज़ी देखी गई। पारस डिफेंस के शेयर 3.14% जबकि भारत डायनैमिक्स (बीडीएल) के शेयर 1.65% चढ़े। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (एचएएल) के शेयरों में 1.36% की तेज़ी आई।