रॉयटर्स के अनुसार, ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खामेनेई की देश की रिवोल्यूशनरी गार्ड्स की स्पेशल यूनिट सुरक्षा कर रही है। खामेनेई, इज़रायल और अमेरिका द्वारा हत्या की आशंका के बीच अपने परिवार के साथ छिप गए हैं। वहीं, द टेलीग्राफ के मुताबिक, इस यूनिट के बारे में देश के वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों को भी जानकारी नहीं है।