ईरान-इज़रायल युद्धविराम के बाद भारत में ईरानी दूतावास ने बयान जारी कर कहा है, "ईरान की जीत के अवसर पर...ईरान...भारत के सभी महान और स्वतंत्रता-प्रेमी लोगों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करता है।" दूतावास ने कहा, "हमारा विश्वास है कि देशों की एकता और एकजुटता युद्ध, हिंसा और अन्याय के विरुद्ध एक शक्तिशाली ढाल का काम करती है...जय ईरान, जय हिंद।"