ईरान ने भारतीय छात्रों की निकासी के लिए अपना एयर स्पेस खोलने की घोषणा कर दी है। ईरान-इज़रायल संघर्ष के बीच ईरान में फंसे करीब 1000 भारतीय छात्रों की स्वदेश वापसी का रास्ता अब साफ हो गया है। गौरतलब है कि भारत सरकार ईरान और इज़रायल से भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए 'ऑपरेशन सिंधु' चला रही है।