ईरान में फंसे भोपाल (एमपी) के युवक ने भारत लौटने से इनकार कर दिया है। युवक की मां ने कहा, "मेरा बेटा ईरान में 4-साल से पढ़ाई कर रहा है। वह कहता है कि इतने वर्षों से ईरान का नमक खाया है और अब जंग के बीच अगर वहां से चला आया तो लोग कहेंगे कि डर के भाग गया।"