ईरान स्थित भारतीय दूतावास ने X पर लिखा, "भारतीय दूतावास ईरान से सभी भारतीय नागरिकों को निकाल रहा है।" इसके साथ ही दूतावास ने संपर्क के लिए आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर (+989010144557, +989128109115
+989128109109) और एक टेलीग्राम चैनल का लिंक भी शेयर किया है। गौरतलब है, ईरान ने भारतीय नागरिकों को बाहर निकालने के लिए अपना एयर स्पेस खोल दिया है।