तुर्किये टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान ने ईरान से कहा है कि अगर इज़रायल ने ईरान पर परमाणु मिसाइलों से हमला किया तो वह भी इज़रायल पर परमाणु हथियारों से हमला करेगा। ईरानी राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सदस्य मोहसेन रेज़ाई ने यह दावा किया है। हालांकि, पाकिस्तान ने आधिकारिक तौर पर इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है।