अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) के प्रमुख राफेल ग्रॉसी ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को बताया है कि ईरान के नतांज़ परमाणु संयंत्र पर इज़रायल के हमले के परिणामस्वरूप 'रेडियोऐक्टिव व केमिकल रिसाव' हो रहा है। उन्होंने कहा, "संयंत्र का ऊपरी हिस्सा नष्ट हो गया जबकि भूमिगत संवर्धन सुविधाएं बरकरार हैं...बिजली की कटौती से सेंट्रीफ्यूज प्रभावित हो सकते हैं।"