इज़रायली मीडिया के हवाले से कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के विला को ईरान द्वारा लॉन्च की गई मिसाइलों से निशाना बनाया गया। बकौल रिपोर्ट्स, ईरान ने इज़रायल की बिजली आपूर्ति के लिए अहम हदेरा पावर प्लांट को भी निशाना बनाया। इज़रायल ने शुक्रवार को ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला किया था।