अभिनेत्री ईशा देओल के पूर्व पति बिज़नेसमैन भरत तख्तानी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर ऑन्ट्रप्रेन्योर मेघना लखानी के साथ तस्वीर शेयर की है। इसके साथ भरत ने लिखा, "परिवार में आपका स्वागत है।" मेघना ने भी भरत संग एक तस्वीर शेयर कर लिखा, "सफर शुरू हो रहा है।" इन तस्वीरों के बाद दोनों का रिश्ता कंफर्म माना जा रहा है।