Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
उड़ान की समय सीमा के नियमों के उल्लंघन को लेकर एअर इंडिया को शो-कॉज़ नोटिस हुआ जारी
short by हिमांशु श्रीवास्तव / on Saturday, 21 June, 2025
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एअर इंडिया को उड़ान की समय सीमा के नियमों का उल्लंघन करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। डीजीसीए ने 3 अधिकारियों को पद से हटाने का भी निर्देश दिया है। एअर इंडिया ने 16 और 17 मई को बेंगलुरु-लंदन की उड़ानों के दौरान 10 घंटे की समय सीमा का उल्लंघन किया था।
read more at The Tribune