अमेरिका स्थित एक थिंक टैंक द्वारा परखी गईं सैटेलाइट तस्वीरों के अनुसार, उत्तर कोरिया के रिज़ॉर्ट शहर वॉनसन में 21 और 23 अप्रैल को एक स्टेशन पर विशेष ट्रेन देखी गई जो संभवतः शीर्ष नेता किम जोंग-उन की है। इस स्टेशन का इस्तेमाल किम का परिवार करता है। दरअसल, कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया था कि वह वॉनसन में हैं।