उत्तरकाशी (उत्तराखंड) के धराली गांव के बाद एक और जगह बादल फटा है। कमिश्नर गढ़वाल मंडल विनय शंकर पांडे ने बताया कि हर्षिल के बाद इसी रोड पर सुखी टॉप में भी बादल फटने की खबर है। बकौल अधिकारी, वहां फिलहाल किसी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है व बारिश तेज़ होने के कारण जलस्तर बढ़ा है।