Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
उत्तराखंड में ग्रुप-सी के लिए होने वाली 14 भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर हुआ जारी
short by श्वेता भारती / on Thursday, 28 August, 2025
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) ने 2025-26 में ग्रुप-सी के लिए विभिन्न विभागों में होने वाली 14 भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी किया है। कैलेंडर में वन दारोगा, सहायक अध्यापक, सहायक लेखाकार व वाहन चालक समेत अन्य पदों से जुड़ी परीक्षाओं की तारीख और खाली पदों की संख्या बताई गई है। वन दारोगा के 124 पदों पर भर्ती होगी।