Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
उत्तराखंड में बिल्ली-कुत्ते पालने वाले दे रहे इस बीमारी को न्योता, हो सकते हैं किडनी-लिवर प्रभावित
short by / on Wednesday, 16 July, 2025
उत्तराखंड के दून मेडिकल कॉलेज में हाल में कई ऐसे मरीज़ आए हैं जिनमें लेप्टोस्पायरोसिस बीमारी के लक्षण मिले हैं। डॉक्टरों के अनुसार, कुत्तों-बिल्लियों से होने वाली इस बीमारी का समय पर इलाज ना हुआ तो किडनी व लिवर प्रभावित होने के साथ-साथ मरीज़ की हालत गंभीर हो सकती है। इस बीमारी के शुरुआती लक्षण मलेरिया से मिलते-जुलते हैं।