Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
उत्तराखंड से दिल्ली के लिए चलने वाली नॉन स्टॉप वॉल्वो का किराया ₹200 तक हुआ कम
short by मनीष झा / on Sunday, 7 September, 2025
देहरादून (उत्तराखंड) के आईएसबीटी से दिल्ली के लिए चलने वालीं नॉन स्टॉप वॉल्वो बसों का किराया ₹203 तक कम कर दिया गया है और इन बसों के रूट भी बदल दिए गए हैं। फिलहाल ये बसें रुड़की-मुजफ्फरनगर-मेरठ होकर दिल्ली जाती हैं और इसका किराया ₹954 होता है लेकिन अब बसें सहारनपुर-शामली होकर दिल्ली जाएंगी और किराया ₹751 होगा।