केरल के एक पर्वतारोही शेख हसन खान उत्तरी अमेरिका की सबसे ऊंची चोटी डेनाली पर्वत पर तूफान में फंस गए हैं। उन्होंने अपने सैटेलाइट फोन से एसओएस मेसेज के ज़रिए मदद मांगी है। उन्होंने मेसेज में कहा, "हम 17,000 फीट की ऊंचाई पर फंसे हुए हैं।" पर्वत की चोटी पर उन्हें खाने-पीने के सामान की भी कमी हो गई है।