पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने आईपीएल 2025 में आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार की जमकर तारीफ की है। गावस्कर ने कहा, "पाटीदार में कोई ईगो नहीं है। वह सीनियर खिलाड़ियों के पास जाकर उनसे चर्चा करते थे और उनकी सलाह लेते थे।" उन्होंने कहा, "पाटीदार की कप्तानी बेहद प्रभावशाली रही है। उनमें कप्तानी के गुण भी हैं।