ऐक्टर बॉबी डार्लिंग ने कॉमेडियन कपिल शर्मा को लेकर कहा है कि उनके मेसेज करने और गिड़गिड़ाने के बावजूद कपिल ने उन्हें काम नहीं दिया। उन्होंने कहा, "जब कपिल बड़ा नाम नहीं थे...मेरा नाम लेकर जोक मारते थे।" बॉबी ने कहा, "वह अपने शो में मेरा गेटअप लेकर बैठे हैं...मेरे पेट पर लात मारकर...वह अपना किचन चला रहे हैं।"