पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि गिल ने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के मुकाबले बेहतर कप्तानी की। कैफ ने कहा कि गिल बेबस कप्तान थे और सिर्फ डेढ़ गेंदबाज़ों के साथ खेल रहे थे। बकौल कैफ, वह खिलाड़ी और कप्तान के रूप में परीक्षा में सफल हुए।