बेकरी फूड निर्माता ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज़ का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2025-26 की जून तिमाही में सालाना आधार पर 3% की बढ़त के साथ ₹520 करोड़ हो गया है। हालांकि, यह आंकड़ा बाज़ार अनुमानों से कम है। वहीं, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज़ का ऑपरेशंस से रेवेन्यू 8.8% बढ़कर ₹4,622 करोड़ पर पहुंचा और कंसॉलिडेटेड सेल्स सालाना आधार पर 9.8% बढ़कर ₹4,535 करोड़ रही।