Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
उम्मीद से बेहतर रहे KEI इंडस्ट्रीज़ के नतीजे; मुनाफा 30% बढ़ा, रेवेन्यू में भी तगड़ा उछाल
short by Aakanksha / on Tuesday, 22 July, 2025
केबल बनाने वाली दिग्गज कंपनी KEI इंडस्ट्रीज़ ने मंगलवार को जून तिमाही (Q1FY26) के नतीजे घोषित किए। कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 30.4% बढ़कर ₹195.7 करोड़ रहा जो पिछले साल की समान अवधि में ₹150 करोड़ था। वहीं, कंपनी का रेवेन्यू 25.4% बढ़कर ₹2,590 करोड़ हो गया जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में ₹2,065 करोड़ था।