यूके की इलेक्ट्रिक हाइपरकार निर्माता कंपनी मैकमरट्री स्परलिंग ने दुनिया की पहली ऐसी कार बनाई है जो उल्टी होकर भी चल सकती है। कंपनी की यह इलेक्ट्रिक कार 'प्योर वैलिडेशन प्रोटोटाइप-1' है जो सिंगल-सीटर है। कंपनी ने बताया कि इसके लिए डाउनफोर्स-ऑन-डिमांड फैन सिस्टम के ज़रिए वैक्यूम क्रिएट किया जाता है जिससे कार को 2,000 किलोग्राम का डाउनफोर्स मिलता है।