पीबीकेएस के कप्तान श्रेयस अय्यर ने आरआर के खिलाफ फील्डिंग न करने को लेकर पोस्ट-मैच प्रेज़ेंटेशन में बताया कि उनकी उंगली में चोट लगी है। दरअसल, पीबीकेएस की बल्लेबाज़ी के बाद आरआर के खिलाफ शशांक सिंह ने टीम की कप्तानी संभाली। श्रेयस ने 30(25) रन बनाए और चोट के चलते हरप्रीत बरार को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में उतारा गया।