भोपाल (मध्य प्रदेश) में शनिवार को आयोजित 'हिंदी विमर्श' कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "रूस, जापान, जर्मनी, चीन में कौन अंग्रेज़ी को पूछता है? हम ही गुलाम हो गए।" उन्होंने आगे कहा, "यहां गांव-गांव में डॉक्टर हिंदी में लिखेंगे दवाई का नाम...उसमें क्या दिक्कत है?...ऊपर श्री हरि लिखो...नीचे लिखो क्रोसिन।" इसके बाद वहां मौजूद लोग हंसने लगे।