नैशनल रिसर्च सेंटर ऑन कैमल (एनआरसीसी) ने एक शोध में खुलासा किया है कि ऊंटों के आंसुओं और उनके इम्यून सिस्टम से प्राप्त ऐंटी-बॉडीज़ सांप के ज़हर को निष्क्रिय कर सकती हैं। इससे ऊंट के आंसुओं की मांग बढ़ गई है और राजस्थान के ऊंट पालकों की आय में उछाल आया है और वे हर माह ₹5,000-₹10,000 कमा रहे हैं।