अहमदाबाद के एअर इंडिया विमान हादसे में मरने वाले यूके के 2 पीड़ितों के परिजन के वकील जेम्स हीली ने कहा है कि दोनों पीड़ितों के परिजन को गलत शव भेजे गए हैं। हीली के अनुसार, इसके चलते एक पीड़ित के परिवार ने अंत्येष्टि का कार्यक्रम रद्द कर दिया। बकौल रिपोर्ट्स, एअर इंडिया इस मामले की जांच कर रही है।