आपत्तिजनक कंटेंट को लेकर ऑल्ट समेत 25 ऐप्स बैन होने के बाद प्रोड्यूसर एकता कपूर ने कहा है कि उनका और उनकी मां शोभा कपूर का ऑल्ट से कोई लेना-देना नहीं है। बकौल एकता, उन्होंने जून-2021 में ऑल्ट से रिश्ते तोड़ लिए थे। रिपोर्ट्स में कहा गया था कि ऑल्ट एकता की कंपनी की सब्सिडियरी के स्वामित्व वाला ऐप है।