Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
एकसाथ 9 बच्चों को जन्म देकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाली महिला ने शेयर की थ्रोबैक तस्वीरें
short by खुशी / on Tuesday, 8 July, 2025
2021 में एकसाथ 9 बच्चों को जन्म देकर गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाली माली की महिला हलीमा सिसे व उनके पति अब्देलकादर अर्बी ने थ्रोबैक तस्वीरें शेयर की हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर कर लिखा, "हमारे खज़ाने की दुर्लभ तस्वीरें।" गर्भावस्था के 30वें हफ्ते में सी-सेक्शन से जन्मे सभी बच्चों का जन्म के समय करीब 0.5-1 किलोग्राम वज़न था।