ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के सर्वेक्षण को जारी रखने के कोर्ट के फैसले पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है, "हमने बाबरी मस्जिद खो दी है और दूसरी मस्जिद नहीं खोना चाहते।" उन्होंने कहा, "मस्जिद की कमिटी और मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड को...सुप्रीम कोर्ट जाना चाहिए।" बकौल ओवैसी, कोर्ट का आदेश पूजा स्थल अधिनियम 1991 का उल्लंघन है।