टीवी शो 'सपने सुहाने लड़कपन के' फेम अभिनेत्री रूपल त्यागी ने एक असहज ऑडिशन का अनुभव साझा किया है। उन्होंने कहा, "एक कमरे में करीब 50 लड़कियां बैठी थीं...एक-दूसरे के सामने ऑडिशन दिया...यह एक परफॉर्मर के लिए आदर्श माहौल नहीं होता।" बकौल रूपल, "जब आप परफॉर्म करते हैं...तो चाहते हैं कि वहां केवल मार्गदर्शन करने वाले लोग ही मौजूद हों।"