चिली स्थित वेरा सी रुबिन ऑब्ज़र्वेटरी में लगे दुनिया के सबसे बड़े और ताकतवर डिजिटल कैमरा लेगसी सर्वे ऑफ स्पेस ऐंड टाइम (एलएसएसटी) ने 14.1 जीबी की तस्वीर जारी की है जिसमें 1 करोड़ से अधिक आकाशगंगाएं शामिल हैं। यह तस्वीर 97,943*51,536 पिक्सल्स की है। ये 1 करोड़ आकाशगंगाएं एलएसएसटी के लक्ष्य का केवल 0.05% है।